Advertisement

nag panchami 2021 puja vidhi, nag panchami 2021 in india - Festivel

 Nag Panchami 2021- नाग पंचमी के दिन इन चीजों से करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक, पूरी होगी हर मनोकामना

web jaankari

Nag Panchami 2021: नाग पंचमी का त्योहार शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता को दूध चढ़ाया जाता है. सांप भोलेनाथ के प्रिय माने जाते है. यह माना जाता है कि, सर्पों को अर्पित किया जाने वाला कोई भी पूजन, नाग देवताओं के समक्ष पहुँच जाता है. इसलिये लोग इस अवसर पर, नाग देवताओं के प्रतिनिधि के रूप में जीवित सर्पों की पूजा करते हैं. इस दिन रुद्राभिषेक भी किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं किन चीजों का रुद्राभिषेक करने से लाभ मिलता है


दूध- इस दिन भगवान शिव का दूध से रुद्राभिषेक करने से घर में सुख शांति बनी रहती है साथ ही संतान की मनोकामना भी पूरी होती है. भगवान शिव का अभिषेक गाय के दूध से करें.


दही- किसी कार्य में अगर बाधा का सामना करना पड़ रहा है तो भगवान शिव का अभिषेक दही से करना चाहिए. इससे कार्य जल्दी पूरे हो जाते हैं.


शहद- समाज में मान-सम्मान पाने के लिए भगवान शिव का अभिषेक शहद से करना चाहिए. इससे वाणी दोष भी खत्म होता है.


इत्र- जिन लोगों को टेंशन का ज्यादा रहती है या नींद ना आने की समस्या होती है उन्हें भगवान शिव का अभिषेक इत्र से करना चाहिए.


गंगाजल- मोक्ष की प्राप्ति के लिए भगवान शिव का अभिषेक गंगाजल से करना चाहिए. इससे जीवन सुख से भर जाता है.


घी- अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शिव का अभिषेक घी से करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है.


Post a Comment

0 Comments