Advertisement

Hacker Se Bachiye Nahi To Bank Se Saare Pause Gayab Ho Jayenge

 Aaj ke digital samay mein koi bhi cash lekar ki Nahin hun Ta har koi online transaction karna chahta hai, ISI bich hai kar apna hath saaf kar lete hain aur paisa bank se uda le jaate Hain,.  Isliye savdhan hone ki jarurat hai



webjaankari.in

👉क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) और यूपीआई (UPI Payment) के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने के तरीके में जबरदस्त तेजी देखी गई है. बड़े यूपीआई पेमेंट के कारण साइबर अपराधों की संख्या में भी जबरदस्त तेजी देखी गई है.

👉आजकल बिना कैश लिए ही आप स्ट्रीट वेंडर (Street Vendor) से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों तक में यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर लेते हैं. ऐसे में लोगों को साइबर अपराधी (Cyber Criminals) अपना शिकार बनाकर लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं.


👉बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए एसबीआई (SBI) ने लोगों को होने वाले इन साइबर अपराधों के लिए आगाह किया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप खुद को इन साइबर अपराधों से सुरक्षित रख सकते हैं.

👉साइबर अपराधी लोगों को कैशबैक (Cashback Offers) के ऑफर देते हैं. इसके लिए वह लोगों के यूपीआई ऐप के लिंक भेजते हैं और झांसा देते हैं कि इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको लाखों का इनाम मिलेगा. इसके बाद लोग ऐसे अपराधी की बातों में आकर अपना पिन फिल कर देते हैं.


👉इस मामले पर एसबीआई (SBI) ने लोगों को आगाह किया है कि इस तरह के किसी लिंक पर क्लिक न करें. इसके साथ ही पैसे भेजने के अलावा अपना पिन कभी दर्ज न करें.

👉इसके साथ ही ग्राहकों को यह भी कहा गया है कि ग्राहकों को किसी भी हालत में अपने बैंक डीटेल्स (Bank Details) और पिन नंबर (PIN Number) किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए. इससे साइबर अपराधी आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं.


👉इसके साथ ही किसी को भी पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) करते वक्त इस बात का खास खयाल रखने की जरूरत है कि आप उस व्यक्ति को यूपीआई आईडी, बैंक डीटेल्स और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके ही पैसे ट्रांसफर करें.



Post a Comment

0 Comments