AIR CONDITIONER COMPRESSOR CHANGE KARNE KE BAAD BHI 2 MINUTES ME TRIP HO RAHA HAI
आज हम बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि अगर मानिए एयर कंडीशनर का कंप्रेसर आपने चेंज कर दिया उसके बाद भी 2 मिनट में कंप्रेसर ट्रिप हो जा रहा है आखिर रीजन क्या है गलती कहां पर हो रही है किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए पूरा इंटरेक्शन फॉलो करिए आपको समझ में आ जाएगा जितना भी आर्टिकल है पूरा आप पढ़ लीजिए आपकी समझ में आ जाएगा कि किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए कंप्रेसर चेंज करते समय
All Air Conditioner Circuit Diagram
👉1 - कंप्रेसर कैसे चेंज करें
किसी भी एयर कंडीशन आ रहे या फिर रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर चेंज करने से पहले उसमें जितने भी रेफ्रिजरेंट हैं उसको आप सबसे पहले रिलीज कर दें अगर यह चीज आप भूल जाते हैं तो आपके साथ बहुत बड़ा डेंजरस हो सकता है आग भी लग सकती है उससे बचने के लिए आप रेफ्रिजरेंट को सबसे पहले निकाल दे और अगर आप r32 और r410 कंप्रेसर को चेंज कर रहे हैं तो तो अगर पॉसिबल हो तो आप उसे वैक्यूम कर ले उसके बाद सिंपल सा आप सक्शन लाइन और डिस्चार्ज लाइन को ब्रेजिंग सेट से आप उसे रिमूव कर दें उसके बाद नीचे चेचिस में फिक्स किए गए नेट को आप खोल करके कंप्रेसर को बाहर निकाल ले
Earn money From YouTube Channel
👉2 - नए कंप्रेसर को लगाना
Split Ac Sirf Indoor Ko Vaccum Kaise Kare
नया कंप्रेसर लगाने से पहले अगर पॉसिबल हो तो आप चार्जिंग लाइन जॉइंट करके आप कंडेनसर को फ्लैश कर ले अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो आप डायरेक्ट कंप्रेसर को स्टाल कर ले ब्रेजिंग सेट की मदद से सेक्शन लाइन और डिस्चार्ज लाइन को जॉइंट कर दें और ध्यान रहे इससे पहले कि आप कैपिलरी को निकालने जो पहले से लगा हुआ है सिस्टम में कैपिलरी उसके प्लेयर को आप निकाल दे बाहर ड्रायर फिल्टर के साथ में अब हमारा कंप्रेसर ब्रेजिंग हो चुका है सक्शन लाइन और डिस्चार्ज लाइन अब हम बात करते हैं नेक्स्ट स्टेप की
👉3 - आउटडोर कंडेनसर को फ्लैश करना
Air conditioner System Capillary Tube Size
अब बात आती है कि कंडेनसर को प्लस कैसे किया जाए एक बात अपने दिमाग में बैठा ले कभी भी आपको उस कंप्रेसर से प्लस नहीं करना है जो आपने नया कंप्रेसर स्टॉल किया हुआ है फ़्लैश करने के लिए आप नाइट्रोजन या फिर रेफ्रिजरेंट की सहायता ले सकते हैं अगर नाइट्रोजन की सहायता लेनी है नाइट्रोजन से आप प्लस करना चाहते हैं तो कंप्रेसर लगाने से पहले आप फ्लैश कर ले अगर कंप्रेसर लग चुका है तो आप उसी रेफ्रिजरेंट का यूज़ करें जो रेफ्रिजरेंट आप उस में डालने वाले हैं कैपिलरी लगाने से पहले आप आप डोर कंडेनसर को फ्लैश कर ले अब हमारा कंडेनसर प्लस हो चुका है अब हम बात करते हैं नेक्स्ट स्टेप की
👉4 - अब बात आती है कैपिलरी लगाने की
कैपिलरी लगाने के लिए अगर 2 टन का एयर कंडीशनर है तो आप नौ नंबर की कैपिलरी यूज कर सकते हैं अगर आपका एयर कंडीशन 1.5 टन का है तो आप आठ नंबर की कैपिलरी लगा सकते हैं सिस्टम में कैपिलरी को कैसे लगाते हैं उसके लिए ऑलरेडी में वीडियो बना चुका हूं उस वीडियो को अगर आपने नहीं देखा देखा है तो यहां पर ब्लू कलर का जो लिंक है इस लिंक पर क्लिक करके आप उस वीडियो को देख सकते हैं
बात करते हैं नेक्स्ट स्टेप की कैपिलरी लगाने के बाद उसके बाद आप सिस्टम को वैक्यूम करना है उससे पहले आप इंदौर को भी फ्लैश कर ले पूरा सिस्टम प्लस करना है पूरा सिस्टम प्लस करने के बाद आप सक्शन लाइन और डिस्चार्ज लाइन का जो प्लेयर नाथ है उसे टाइट कर दें टाइट करने के बाद सिस्टम को वैक्यूम पर लगा दे सिस्टम को वैक्यूम होने दे तब तक जब तक कि आपका सिस्टम अच्छे से वैक्यूम ना हो जाए कम से कम आधे घंटे से ऊपर टाइम मिले आप सिस्टम को वैक्यूम करने के लिए
👉5 - एयर कंडीशनर सिस्टम में गैस चार्ज कैसे करें
एयर कंडीशनर में गैस चार्ज करने के लिए चाहे विंडो एयर कंडीशनर हो या फिर स्प्लिट एयर कंडीशनर हो non-inverter एयर कंडीशनर हो या फिर इनवर्टर एयर कंडीशनर हो कोई भी सिस्टम हो पहले आप स्टैंडिंग पोजीशन में जितना रेफ्रिजरेंट सिस्टम में जाता है उतना रेफ्रिजरेंट दे दे उसके बाद एयर कंडीशनर सिस्टम को ऑन करें जब आउटडोर सिस्टम ऑन हो जाए कंप्रेसर ऑन हो जाए उसके बाद स्टेप बाय स्टेप बाद धीरे-धीरे करके रेफ्रिजरेंट को डालते जाए और घबराने की जरूरत नहीं है आप किलोमीटर भी साथ में लगा कर के रखे क्लेम मीटर भी आप एंपियर भी देखते रहें उसके साथ में आप अपने गेज में ईएसआई भी देखते रहे कि कितना पीएसआई हो रहा है रेफ्रिजरेंट
कौन से रेफ्रिजरेंट का प्रेशर कितना होता है जानने के लिए यहां क्लिक करें
अब जो भी रेफ्रिजरेंट हो उस का प्रेशर है जितना होता है स्टैंडिंग पर प्रेशर सक्शन प्रेशर डिसचार्ज प्रेशर जितना होता है उसे इतना प्रेशर देते हैं अब आपका एयर कंडीशनर रेडी है वर्क करने के लिए कूलिंग आप चेक कर ले कितना कॉलिंग दे रहा है आप कंफर्म हो जाए उसके बाद आप चार्जिंग लाइन अपना निकालने अपना पूरा सिस्टम आप अपना बंद कर दें
0 Comments